जिलेभर में मां शारदे की पूजा अर्चना धूमधाम से हो रही है। बुधवार को कई प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर श्रद्वालु झूम रहे थे। पूरे दिन सरस्वती विसर्जन की धूम मची रही। शहर के विभिन्न स्थानों पर तीन दिनों से चल रही मां सरस्वती की पूजा अाराधना के बाद गुलाल अबीर उड़ाते हुए भक्तिमय माहौल के साथ प्रतिमाएं विसर्जित की गईं। नगर के श्रीनगर, आनंदनगर, दखिन टोला, मलेश्वरी चौक, अंबेडकर नगर, मालवीय चौक, महादेवा मिशन, रामराज मोड़, तरवारा मोड़, मुकदुम सराय मोड़, पकड़ी मोड़ सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं ने मूर्तियों का विसर्जन किया गया। विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ दाहा नदी में मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।