- कृषि विभाग ने की जिलों की रिपोर्ट के आधार पर की कार्रवाई
- 29 नवंबर को 62432 स्कूलों के 9275132 बच्चों ने प्रार्थना सभा में पुआल नहीं जलाने की ली शपथ
Dainik Bhaskar
Dec 03, 2019, 07:50 PM ISTपटना. खेतों में पुआल जलाने वाले किसानों पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पटना प्रमंडल के 59 किसानों को अगले तीन वर्षों तक के लिए विभागीय योजनाओं और अनुदान के लाभ से वंचित कर दिया गया है। 29 नवंबर को प्रार्थना सभा में 62432 राजकीय स्कूलों के 9275132 बच्चों ने पुआल नहीं जलाने की शपथ ली थी।
पुआल पर फसल नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत इन सभी 59 किसानों का तीन सालों के लिए विभागीय योजनाओं के सभी प्रकार के अनुदानों के लाभ से वंचित किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि प्रत्येक दिन पुआल जलाने की घटना की रिपोर्ट दें। इस रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई होनी है। पुआल नहीं जलाने और पुआल प्रबंधन के संबंध में राज्य के सभी स्कूलों में 53343 विशेष सत्र भी चलाया गया। किसान चौपाल और अन्य कृषि कार्यक्रमों में भी किसानों को पुआल जलाने से रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। किसानों को बताया जा रहा है। पुआल प्रबंधन के लिए उपयोगी कृषि यंत्रों पर 75 से 80 प्रतिशत अनुदान ले सकते हैं। हैपी सीडर, स्ट्रां बेलर, स्टां रीपर, कंबाइन, रोटरी मल्चर, रीपर कम बाइंडर पर किसान 75 से 80 प्रतिशत अनुदान ले सकते हैं।