पटना| सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनरतले पेंशनरों ने डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के जिला मंत्री शंभुशरण सिन्हा ने कहा कि 1 जनवरी 2016 के पूर्व के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को सातवां वेतन आयोग के अनुशंसा के आलोक में पेंशन का पुनरीक्षण नहीं किया गया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा राज्य सरकार से सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने की मांग की। मौके पर भोला शर्मा, विटेश्वर पाठक, राजेश्वर सिंह, रघुवंश पाठक आदि मौजूद थे।