- मंगलवार देर शाम युवक के दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे
- परिजनों ने दर्ज कराया था अपहरण का केस, बुधवार सुबह खगड़िया में मिली युवक की लाश
Dainik Bhaskar
Dec 04, 2019, 04:49 PM ISTबेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में युवक की हत्या के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनएच-31 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने बलिया बाजार को भी बंद करा दिया और आगजनी की।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव से रौशन कुमार नाम के युवक को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। रौशन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने थाने में रौशन के अपहरण का केस दर्ज कराया। बुधवार सुबह खगड़िया के गंगौर थाना इलाके से रौशन का शव बरामद किया गया। रौशन के हत्या की खबर मिलते ही लोगों ने बलिया बाजार बंद कर दिया हंगामा शुरू दिया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। पुलिस तुरंत मामले की छानबीन करती तो रौशन की जान बच सकती थी। हंगामे की खबर सुन कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन रौशन के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। अधिकारियों के समझाने बुझाने पर लोग माने और फिर जाम खुला।