सिसवन- सीवान मुख्य पथ एसएच-89 पर सहुली व रफीपुर मोड़ के बीच बाइक व ट्रैक्टर की सीधी भिड़ंत में बाईक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जिससे लगभग तीन घेटे तक आवागमन वाधित हो गया। घटना रविवार की सुबह 10 बजे की है। घायल सहुली उत्तर टोला निवासी बीरु साह उम्र 35 है। जिसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीवान दिशा से सरिया लदा एक ट्रैक्टर आ रहा था इधर विपरित दिशा से बाईक चालक गोपालपुर जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर से सीधी भिड़़ंत हो गई। इससे घटना घट गई। घालय बीरू गोपालपुर स्थित किसी फर्नीचर दुकान पर काम करता था। जिसका इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है। घटना के बाद लोगों ने हुसैनगंज पुलिस को इसकी सूचना दिया। घटना को अंजाम देकर ट्रेक्टर चालक वाहन को छोड़कर कर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया। जिससे लगभग 3 घंटे तक आवागमन वाधित रहा। घटना की खबर सुनकर हुसैनगंज पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को काफी समझाया उसके बाद यातायात बहाल हो सका। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जायजा लिया तथा बाइक और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला, वाहनों को पुलिस ने लिया कब्जे में
दुर्घटना के बाद सड़क जाम करते गांव के लोग
घर से काम करने के लिए जा रहा था युवक
बताया जाता है कि सहुली निवासी बीरू साह आपने बाइक पर सवार हो कर गोपालपुर बाजार पर बरही मिस्त्री का काम करने के लिए रोजाना की तरह अपने घर से जा रहा था। तभी सिसवन सीवान मार्ग पर गोपालपुर बाजार से ट्रैक्टर पर छड लाद कर ट्रेक्टर सहुली की ओर जा रहा था। उसी बीच ट्रेक्टर ने सहूली गांव के पास ही ट्रैक्टर चालक ने बाइक चालक को अपने चपेट में ले लिया औऱ जिससे बाइक चालक सड़क किनारे गढ़े में गिर कर घायल हो गया।