पटना सिटी | खाजे कलां मंडी में चोरों ने सदर गली निवासी योगेंद्र प्रसाद के किराना दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने पांच हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान को गायब कर दिया। वहीं मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर स्थित एके इंटरप्राइजेज में चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर 25 सौ रुपए नगद व लैपटॉप उड़ा लिया है।