सिटी रिपोर्टर|बसंतपुर/भगवानपुर
बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के पास एसएच 73 पर सोमवार की देर रात कार और बाइक की टक्कर में पति-प|ी की मौत हो गई। दंपत्ति बाइक पर सवार थे। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खेत में पलट गई। मृतकों की पहचान बसंतपुर थानाक्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी कमलदेव साह के 30 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार साह और उनकी प|ी ज्योति कुमारी के रूप में की गई है। रमेश पोस्टमास्टर और ज्योति दरौंदा थाने में होमगार्ड जवान थी। दोनों की शादी 2012 में हुई थी। दोनों से एक पांच साल का बेटा है, जो सीवान में किसी निजी विद्यालय में पढ़ाई करता है। जानकारी के अनुसार रमेश अपनी प|ी को सीवान में किसी डाॅक्टर से चेकअप कराकर लौट रहे थे। वह गर्भवती थी। इसी दौरान बसंतपुर से सीवान की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गर्भ में पल रहा नौ माह का भ्रूण की भी जान चली गई।
घटना के बाद गांव के लोगों ने जाम की सड़क, यात्री हुए परेशान
सड़क दुर्घटना की सूचना पर एकजुट हुए गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दी। इसके चलते सड़क के दोनों तरफ पटना और सीवान की ओर जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं थीं। बस पर यात्री पानी के लिए भी तरसते रहे। दुर्घटना की सूचना पर बसंतपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।
पति पोस्टमास्टर और प|ी दरौंदा थाने में थी होमगार्ड जवान, 2012 में हुई थी दोनों की शादी
दुर्घटनाग्रस्त बाइक
सड़क दुर्घटना के बाद गड्ढे में गिरी कार और सुनसान पर दंपती का घर।
सकलदेव साह पर टूटा दुखों का पहाड़
सकलदेव साह के दो पुत्रों में छोटे पुत्र की मृत्यु हो गई, जबकि बड़े पुत्र दिनेश साह शिक्षक हैं। ये दोनों परिवार के कमाऊ दंपती के एक साथ मृत्यु होने से सकलदेव साह के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इनके परिवार में इनकम का मुख्य स्रोत पुत्र व बहू की नौकरी थी।
घटना के बाद खेत में घुसी कार, बाइक उछली
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार व बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार दो सौ गज की दूरी तक पलटती हुई चली गई। इसके बाद धान के खेत में चली गई। लोगों का कहना था कि टक्कर के बाद बाइक काफी ऊंची उछल गई थी।
दंपती की असामयिक मौत से गांव में सन्नाटा
सड़क दुर्घटना में दंपती की हुई असामयिक मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। पुत्र व वधू की जान जाने से घर के लोगों में भी शोक है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव में किसी को अगर किसी तरह की मदद की जरूरत पड़ती तो दंपती हर समय आगे रहता था।