सिटी भास्कर ग्रीन अवॉर्ड्स के चार कैटेगरी में घोषित किए गए अवॉर्ड्स के तहत आज पहली कैटगेरी स्मॉल गार्डन का रिजल्ट
छत को बनाया गार्डेन फूलों के साथ ब्रोकली
सिटी रिपोर्टर. पटना
सुनीता पटना के जगदेव पथ में रहती हैं। उनका गार्डेन स्मॉल तो है लेकिन उसमें बहुत सारे पौधे हैं। कहती हैं बचपन रांची में बीता। वहां हरियाली-ही-हरियाली थी। शादी के बाद 1994 में पटना आ गई। शहर में हरियाली कम थी। देखकर बुरा लगा और अपने घर से इसे सुधारने की कोशिश शुरू कर दी। आज उनके गार्डेन में डालिया, रोज, जैसमीन, एलोवेरा सहित कई तरह के पौधे हैं। कहती हैं सुबह जैसे ही गार्डेन में जाती हूं मन फ्रेश हो जाता है। सुनीता ने अपने गार्डेन में ब्रोकली, कद्दू, शिमला मिर्च भी लगाया है। कहती हैं मैं घर पर सब्जियां भी उगाती हूं। यह पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी अच्छा है। सुनीता आगे कहती हैं मैं चाहती हूं कि हर घर में ढ़ेर सारे पौधे हों ताकि शहर का प्रदूषण कम हो। हम साफ हवा में सांसें ले सकें।
 स्मॉल गार्डेन में जगदेव पथ की सुनीता के गार्डेन को बेस्ट चुना है हमारी ज्यूरी अरविंद महिला कॉलेज की बॉटनी हेड रीता सिंह तथा जेडी वीमेंस कॉलेज की बॉटनी एचओडी डॉ. सरोज कुमारी (कल देखिए कौन बना मीडियम कैटेगरी विनर)
स्मॉल गार्डन कैटेगरी विनर सुनीता