पटना | सिविल एविएशन विभाग, बिहार सरकार के एक बड़े अफसर डिप्रेशन में चल रहे थे। वे सोमवार की रात सचिवालय से स्टेट हैंगर को रवाना हुए। फिर 7 बजे शाम में मोबाइल बंद कर लिया और वहां से निकल गए। अगमकुअां में रहने वाले अफसर जब रात 10 बजे तक नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता होने लगी। उनका मोबाइल बंद हो गया था। उन्होंने फौरन सचिवालय थानेदार रघुनाथ प्रसाद को फोन किया। पुलिस ने जब उनके मोबाइल का टावर लोकेशन लिया तो पता चला कि वे स्टेट हैंगर से निकलने के बाद फुलवारीशरीफ पहुंच गए हैं। बीच-बीच में उनका मोबाइल अाॅन हाे रहा था। पुलिस ने उनके परिजनों को एम्स के पास बुलाया अाैर फोटो लेकर सचिवालय के साथ गर्दनीबाग, एयरपोर्ट व फुलवारीशरीफ थानेदार ने तलाश शुरू की। परिजनों से जब बात होती तो वे कहते बेली रोड में हूं, जबकि उनका माेबाइल लोकेशन एम्स के पास था। रात करीब 2 बजे वे एम्स से चंद मीटर दूर सड़क पर दिखे। परिजनों ने उन्हें पहचान लिया और फिर घर लेकर चले गए।