पटना | राजधानी में वायु प्रदूषण की खतरनाक स्तर को देखते हुए अब नगर निगम के अधिकारी घोषणा पत्र तैयार करेंगे। पटना के चारो अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को वायु प्रदूषण कम करने के लिए प्लान तैयार करने को कहा गया है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पटना के 10 स्थानों पर अक्टूबर-नवंबर 2017 में मोबाइल वैन के माध्यम से वायु प्रदूषण की जांच कराई थी। इसमें विभिन्न गैसों के आंकड़े इकट्ठा किए गए थे, जो खतरनाक स्तर से बहुत अधिक पाए गए थे। इसी कारण पटना घोषणा पत्र तैयार कराया जा रहा है।