कर्मचारी महासंघ का धरना दूसरे दिन भी जारी
पटना। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से संबद्ध डिग्री महाविद्यालय को अंगीभूत करने, समान काम के बदले समान वेतन, बकाया अनुदान के एकमुश्त भुगतान सहित 10 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए विधानसभा के समक्ष दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना का नेतृत्व संघ के राज्य संयोजक डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, मगध विवि अध्यक्ष डॉ. भोलानाथ सिंह व बिहार विवि संयोजक डॉ. धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने किया।