पटना|विधानसभा के वीआईपी गेट पर तैनात दो एसआई को शोकॉज किया गया है। दोनों को दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है कि आखिर कैसे सुरक्षा में चूक हो गई। वीआईपी गेट से बाउंसर कैसे प्रवेश कर गए। सुरक्षा में सेंध लगने की जांच रिपोर्ट सिटी एसपी डी. अमरकेश ने एसएसपी गरिमा मलिक को दे दी है। सूत्रों के अनुसार इन दोनों एसआई पर कार्रवाई होनी तय है। केवल इन दोनों एसआई के जवाब का इंतजार है।