थाना क्षेत्र के चोंदी मोहल्ले में शनिवार को जागरण कार्यक्रम के आयोजन के दौरान एकाएक कुछ लोगों ने गोलीबारी कर दी, जिससे जागरण देखने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गोपाल नामक व्यक्ति गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान 40 वर्षीय ललन कुमार के रूप में की गई है। काली पूजा समिति ने जागरण का आयोजन किया था। पुलिस जांच कर रही है।
दुल्हिन बाजार में विवाद में महिला को गोली मारी
दुल्हिन बाजार | दुल्हिन बाजार के पसुही में शनिवार शाम एक महिला सविता देवी को घरेलू विवाद में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए पहले दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसे गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी महिला करमु यादव की प|ी बताई जा रही है। ग्रामीण इसे जमीन विवाद बता रहे हैं।
पालीगंज में विसर्जन के दौरान मारपीट, फायरिंग
पालीगंज । खिरीमोड़ थाना के मेरा पतौना गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। कई राउंड गोली चलने की सूचना है, लेकिन पुलिस गोली चलने की घटना से साफ इनकार कर रही है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।