पटना|जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सभी बुजुर्गों को पेंशन देने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा- कुछ दिन पहले उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, मंजीत सिंह और मैं इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री से मिला था। हमलोगों ने जिलों के दौरे के दौरान बुजुर्गों की हालत देखी थी और उनको सहायता देने का आग्रह सीएम से किया था। उन्होंने हमारा आग्रह मान लिया।
पीएम को धन्यवाद : ‘मिशन मोदी अगेन पीएम 2019’ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने पटना मेट्रो को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। कहा- केंद्र ने पटनावासियों की मांग पूरी की।