पटना| केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पत्रिकाएं, कोचिंग संस्थान और प्रतियोगिता पत्रिकाओं की भूमिका वर्तमान समय में अहम है। ये छात्रों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। केंद्रीय मंत्री विद्यापति भवन में किरण प्रकाशन, पैशन फॉर एग्जाम, रिपब्लिका पीसीएस अकादमी और मंथन आईएएस अकादमी की ओर से बीपीएससी में सफल अभ्यर्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में 56वीं-59वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल रहे 125 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री ने सत्यनारायण प्रसाद को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। मैथिली ठाकुर ने गायन की प्रस्तुति दी। मौके पर माधव आनंद, वीपी झा, राकेश दुबे, सुशील कुमार, राजेश झा, राजन झा, आनंद श्रीधरम, शेखर झा मौजूद रहे।