प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन सीवान एवं अांबेडकर विकास मंच प्रखंड इकाई सिसवन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य महाशिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से चमकी बुखार एवं मौसमी रोगों के उपचार एवं नि:शुल्क जांच व दवा का वितरण किया गया। इस शिविर में करीब चार प्रखंडों से सैकड़ों की तादाद में मौसमी रोग से ग्रसित लोगों ने अपना इलाज कराया। सारण व सीवान जिले के मशहूर डॉक्टरों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य महाकैंप में पहुंच उपचार किया।
चाइल्ड स्पेशलिस्ट इंद्र मोहन ने बताया कि चमकी बुखार से बचने के लिए बच्चे को सफाई में रखें। रात में खाली पेट सोने न दे तथा पौष्टिक आहार वाला ही बच्चों को भोजन खिलाएं। कुपोषित बच्चे पर ही चमकी बुखार अटैक कर रही है. शिविर में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन, डॉ संजय कुमार यूरोलॉजिस्ट, डॉ इन्द्रमोहन कुमार , शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक गला कान रोग डॉक्टर प्रदीप कुमार, सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार रंजन, डॉ शम्भू कुमार फिजिसियन, डॉ अशोक कुमार सर्जन, डॉ श्वेता रानी, चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ राजेश कुमार रंजन, डॉक्टर धनंजय कुमार दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ जहीरूद्दीन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ विमला रंजन स्त्री रोग, डॉ संगीता प्रसाद ने हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि यह कैंप भीम आर्मी द्वारा प्रत्येक प्रखंडों में लगाई जाएगी और मौसमी बीमारियों से हर हाल मे निपटा जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर में शामिल लोग।