सिटी रिपोर्टर। मो. सुजैन ने शानदार खेल दिखाते हुए मंगलवार काे पाटलिपुत्र टेनिस कोर्ट पर संपन्न बिहार राज्य रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में चार खिताब अपने नाम कर लिया। सुजैन के (फॉर और बैक हैंड) सर्विस के आगे इनके सभी विपक्षी फेल नजर आए। सबसे पहले सुजैन ने बालक अंडर 14 एकल के फाइनल में अपूर्व अमृत को 6-3, 6-1 से हराकर खिताब की शुरुआत की। इसके बाद अंडर-16 में त्रिविक्रम राव को 6-3, 6-1 से और अंडर 18 में ओम प्रतीक को 6-1, 6-1 से पराजित कर तीन एकल वर्ग में चैंपियन बने। इसके बाद बालक अंडर 14 युगल फाइनल में सुजैन ने अनुराग के साथ जोड़ी बनाकर प्रिंस आर्या व जयराज भारती की जोड़ी को मात देकर चौथा खिताब जीता। यथार्थ की दोहरी उपलब्धि : वहीं यथार्थ कश्यप ने अंडर 10 में अमन सिंह को हराया और युगल में विराज के साथ अमन सिंह-अभिषेक सिंह की जोड़ी को पराजित कर दोहरी उपलब्धि हासिल की। विराज ने अंडर-10 एकल और अंडर-12 युगल में खिताब जीता। अंडर 12 के फाइनल में विराज ने अस्मित के साथ मिलकर अरमान व शौर्या को हराया। अंडर-12 एकल का खिताब वीर वंशीधर ने अब्दुल्लाह ओवैद खान को 6-3, 6-1 से हराकर जीता।बालिका अंडर 10 में अदिति मिश्रा को 6-3, 6-4 से मात देकर उजाला विजेता बनी।