पटना| जिले में 8 दिसंबर तक मातृ वंदना याेजना काे लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ डीएम कुमार रवि ने किया। योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिला को तीन किस्तों में 5000 रुपए सहायता राशि दी जाती है, ताकि गर्भस्थ शिशु के देखभाल, सही खान-पान, संस्थागत प्रसव व संपूर्ण टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा सके। दिसंबर में 28309 गर्भवती अाैर धातृ महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली परियोजना, महिला पर्यवेक्षिका अाैर आंगनबाड़ी सेविका को पुरस्कृत किया जाएगा।