- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Siwan News National Lok Adalat Will Be Formed In Siwan On 9th March The Formation Of Several Benches
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीवान में नौ मार्च को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, कई बेंचों का होगा गठन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सीवान व्यवहार न्यायालय में आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न विषयों पर लंबित वादों का पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 10:30 बजे से लेकर मामलों के निष्पादन तक चलेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन समारोह लोक अदालत के मध्यस्थता सदन में सुबह 10 बजे आयोजित होगा। इसकी अध्यक्षता और उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर करेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए कुल 8 न्यायिक बेंचों का गठन किया गया है। इसमें न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं को नामित किया गया है। बेंच नं 1 में एडीजे दो मनोज तिवारी कथा अधिवक्ता मोटर दुर्घटना अपील बाद कथा पारिवारिक मामलों, बेंच नंबर दो में एडीजे 7 पन्नालाल दीवाने तथा टेलीफोन मामलों के साथ लेटिगेशन के मामले, बेंच नं 3 में अवर न्यायाधीश, सप्तम ओम शंकर सीजेएम के एसीजेएम 1,2,5,6 एवं 8 तथा 9 के आपराधिक मामलों की सुनवाई की जाएगी। वहीं बेंच नंबर 4 में हम श्रेणी मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र आपराधिक बाद एसीजेएम 7 मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार, राघवेंद्र शरण पांडे तथा अनमोल कुमार त्रिपाठी के न्यायालय में लंबित आपराधिक मामलों, बेंच नंबर 5 में मजिस्ट्रेट अनुपमा त्रिपाठी आपराधिक बाद एसीजेएम 3,8,4 एसडीजेएम एवं अपने न्यायालय में लंबित मामलों, बेंच नं 6 में अवर न्यायाधीश जितेंद्र शर्मा गामीण बैंक, बेंच नंबर 7 में मजिस्ट्रेट आनंद कुमार त्रिपाठी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड ऑफ़ इंडिया एवं अन्य बैंकों के मामले बेंच नंबर 8 में सेक्रेट्री डीएलएसए एनपी सिंह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के मामलों की सुनवाई करेंगे।