सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पटना ने मंगलवार को अपना 32वां कॉलेज डे सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर डोनाल्ड मिरांड, कॉलेज के रेक्टर फादर जॉन सेराफिम, प्रिंसिपल फादर थॉमस वर्गीस ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुरुआत प्रेयर डांस से हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने स्वागतम् गीत, राजस्थानी नृत्य, महिला सशक्तीकरण पर स्किट, बिहू नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, पंजाबी नृत्य आदि की प्रस्तुति दे ऑडियंस की खूब तालियां बटोरीं।
कॉलेज के प्रिंसिपल फादर थॉमस वर्गीस ने मुख्य अतिथि और संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल्स का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिवार इस दिन अपने संरक्षक संत सेंट जेवियर फ्रांसिस को याद करते हुए उनसे अपने आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करता है। मुख्य अतिथि पटना जेसुइट सोसाइटी के प्रांतीय सुपीरियर फादर डोनाल्ड मिरांडा ने कहा, जब हम कॉलेज के संरक्षक और उनके मिशन एवं विजन को याद करते हैं तो फिर कॉलेज दिवस मनाना एक अवसर है। वे कहते हैं, इस कॉलेज के प्रत्येक सदस्य में संत फ्रांसिस की भावना जलीन चाहिए। साथ ही इसका फल समाज के विकास में दिखाई देना चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा, सिर्फ परीक्षा उत्तीर्ण करना इस कॉलेज का एकमात्र उद्देश्य नहीं है, यहां जो भी आपने सीखा है उसे समाज के लिए समर्पित करना एक मिशन है। उन्होंने हिंदी दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए।
निबंध का विषय ‘शिक्षा शांति के लिए सबसे अच्छा हथियार है' था। पुरस्कृत होने वालों में हीना कुमारी, सुषमा गजमेर, कुमारी स्पृहा राज, रितु ठाकुर, एंजेला बेसरा और लोकेश रंजन शामिल थें। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता की विजेता अमृता कुमारी, रिचा ठाकुर और कुमारी स्पृहा थीं। कार्यक्रम समन्वयक संजना शाह, विवेक कुमार, कुमारी स्पर्धा राज और सुशांत डेनिस थे। समारोह के उद्घोषक शिल्पी कुमारी, नेहा टोप्पो, दीपांजलि सिंह और अंकित एंथनी थे। इस अवसर पर फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर डॉ. इग्नेशिया टोपनो, सुजाता कुमारी आदि उपस्थित थीं। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निमिषा श्रीवास्तव ने दिया।