- कृषि बजट के दिन सरकार ने सभी विधायकों को एक पेटी आम और दो आम के पौधे दिए
- प्रेमचंद मिश्रा ने कहा-कांग्रेस और राजद का कोई विधायक आम नहीं लेगा
पटना. बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के चौथे दिन कृषि बजट पर चर्चा हो रही है। कृषि बजट के दिन सरकार की तरफ से सभी विधायकों और विधान पार्षदों को एक पेटी आम और दो आम के पौधे दिए गए। इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्चे मर रहे हैं और इधर सरकार आम बांटने में लगी है।
ये भी पढ़ें
'जो आम खाएगा, उसका पेट खराब होगा'
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार की विफलता को छिपाने के लिए आम बांटा जा रहा है। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। कांग्रेस और राजद का कोई विधायक आम नहीं लेगा। प्रेमचंद मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि जदयू और भाजपा के जो विधायक आम खाएंगे उनका पेट खरा हो जाएगा। विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने भी सरकारी की तरफ से आम बांटने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर ध्यान देना चाहिए लेकिन सरकार आम बांटने में लगी है।