पिछले दिनों सायंस कॉलेज में नेहरू युवा केन्द्र,पटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर मंगलवार को पुरस्कृत किया गया।
सायंस कॉलेज के द्वितीय वर्ष की टीम को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया। सम्मानित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केसी सिन्हा, पूर्व रणजी क्रिकेटर सह पीयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष सिन्हा मौजूद थे। खेल-कूद के आयोजक कुमार विवेकानंद थे।