पटना| पटना वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को बीकॉम विभाग की छात्राओं के लिए गेस्ट लेक्चर हुआ। फर्स्ट ईयर की सभी छात्राओं को एडऑन कोर्स की महत्ता बताई गई। छात्राओं को एनसीसीएमपी कोर्स के बारे में बताया गया कि फाइनेंशियल मार्केट की सही पकड़ उन्हें सही अवसर दे सकता है। गेस्ट लेक्चर में कोलकाता से अाए एनएसई के डिप्टी मैनेजर दीपेंद्र राय चौधरी ने छात्राओं को कोर्स की महत्ता बताई और उन्हें कोर्स को पढ़ने के लिए मोटिवेट किया। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. सूफिया फातिमा ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं विभाग की कृति कमल और अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।