पचरुखी बाईपास सड़क पर मोहम्मदपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति करीब 20 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा। घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति देखकर स्कूल गाड़ी को रोककर पचरुखी पीएचसी पहुंचाया गया। पीएचसी में सुविधाओं का अभाव होने के कारण घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीएचसी में एंबुलेंस तक मौजूद नहीं होने के चलते भाड़े की गाड़ी से घायल को सदर हॉस्पिटल भेजना पड़ा। घायल व्यक्ति पचरुखी थाना क्षेत्र के अर्जल बाजार निवासी राधेश्याम भगत है। जो पचरुखी किसी निजी काम से वह साइकल से आ रहा था तभी मोहम्मदपुर गांव के समीप यह घटना हुई।