आईजी विनोद कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एसीपी बोर्ड के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में प्रक्षेत्र के लगभग 300 पुलिस पदाधिकारियों को एसीपी लाभ मिले, इसका अनुमोदन बोर्ड के सदस्यों द्वारा किया गया।
आईजी विनोद कुमार ने बताया कि एसीपी बोर्ड की बैठक में 10 से 30 वर्ष की सेवा अवधि पूरा करने वाले एएसआई, एसआई, पुअनि एवं अनि को आर्थिक मदद मिलने के मुद्दे पर चर्चा हुई। एसीपी बोर्ड के अनुमोदन के बाद सूची पुलिस मुख्यालय भेजी जाएगी। बोर्ड की बैठक में किशनगंज के एसपी कुमार आशीष एवं कटिहार के एसपी विकास कुमार आदि शामिल थे। बताया जाता है कि एसीपी बोर्ड की बैठक में पूर्णिया,अररिया,किशनगंज एवं कटिहार जिलों में कम से कम दस वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एसीपी लाभ मिलने को लेकर निर्णय हुआ।
एसीपी बोर्ड की बैठक करते आईजी विनोद कुमार।