पुत्र के लापता होने का दर्ज कराया मामला

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पूर्णिया | सदर थाना क्षेत्र के मिलन पाड़ा के रहने वाले पप्पू कुमार मिश्रा द्वारा अपने पुत्र कुंदन कुमार मिश्रा उम्र - 16 वर्ष के लापता हो जाने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है। पप्पू कुमार मिश्रा ने बताया कि उनका पुत्र 25 नवंबर की संध्या से वापस लौट कर घर नहीं आया है। बताया कि कुछ माह पूर्व मिलन पाड़ा के ही रहने वाले बल्ली ऋषि से उनके पुत्र का झगड़ा हुआ था और सुरेश मिश्रा से उनका जमीन विवाद भी चल रहा रहा है। सदर थाना अध्यक्ष जितेन्द्र राणा ने बताया कि मोबाइल नहीं रखने से खोजने में परेशानी हो रही है, जल्द ढूंढ लिया जाएगा।

गायब बालक