Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जांच को आज पहुंचेगी एनआईए
गृह मंत्रालय ने म्यांमार से ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) हथियार तस्करी मामले में अनुसंधान का जिम्मा नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंपा है। इसके लिए एनआईए की टीम शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचेगी और जांच का जिम्मा अपने हाथ में लेगी।
मामले में अब तक पटना के मुकेश सिंह समेत छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एनआईए की टीम पूछताछ के लिए इन्हें सौ से 180 दिन तक रिमांड पर ले सकती है। मामले को लेकर पूर्व में एसपी विशाल शर्मा ने कहा था कि पुलिस के एफआईआर करने के बाद एनआईए की टीम जांच कर सकती है। गौरतलब है कि बायसी में हथियार मिलने के बाद गृह मंत्रालय समेत देश की कई जांच एजेंसी हरकत में आई थी और गृह मंत्रालय ने स्वतः संज्ञान लेने के बाद जांच का जिम्मा एनआईए टीम को सौंपा। लखनऊ एनआईए की टीम मामले की जांच करने आ सकती है और पुलिस ने जांच से संबंधित तमाम दस्तावेज जल्द ही एनआईए को सौंपा जाएगा। एमके सीरीज की यूबीजीएल हथियारों का उपयोग भारत में नक्सली बड़े-बड़े बंकर और कैंप ध्वस्त करने में करते हैं। इससे पहले म्यांमार आर्मी ने बिहार के नक्सलियों को इस तरह के हथियार उपलब्ध करवाने की बात सामने नहीं आई थी।