पूर्णिया | परिवार एवं कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय जैविक संस्थान एवं फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में युवा जागृति मंच के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। नोएडा के राष्ट्रीय जैविक संस्थान में 7 से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश के 100 रक्तवीर सम्मिलित होंगे। कार्यशाला में मंच संस्थापक पवन कुमार चौधरी उर्फ कार्तिक चौधरी एवं सदस्य दिलीप चौधरी संस्था का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन में विशेषकर स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने, रक्तदाताओं को सुविधा देने एवं थैलेसीमिया से बचाव के बारे मे विस्तार से जानकारी मिलेगी। पूर्णिया में स्वैच्छिक रक्तदान को गति प्रदान करने में आसानी होगी।