• Hindi News
  • National
  • Saharsa News Unofficial Instructor Employees Union Performed In Support Of Their Demands

अनौपचारिक अनुदेशक कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अनौपचारिक अनुदेशक कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

भास्कर न्यूज | सहरसा

बिहार प्रदेश अनौपचारिक अनुदेशक सह विशेष शिक्षा सेवी कर्मचारी संघ द्वारा आयुक्त कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर आयुक्त कार्यालय में मौजूद मजिस्ट्रेट श्याम चंद्र प्रसाद के माध्यम से अपना ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व अनौपचारिक अनुदेशकों द्वारा स्टेडियम में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर वक्ताओं ने अपने- अपने विचार रखे। प्रमंडलीय आयुक्त के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय से पारित आदेश के अनुपालन में मंत्री के अनुमोदन के आलोक में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को समूह के रिक्त पदों पर समायोजित कर आरक्षण रोस्टर का अनुपालन करते हुए रिक्ति उपलब्ध कराना है। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय द्वारा समूह की रिक्ति जन शिक्षा निदेशालय बिहार पटना को अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। प्रमंडलीय अध्यक्ष सह मधेपुरा जिलाध्यक्ष कृष्णदेव भगत, सुपौल जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद यादव, सहरसा जिलाध्यक्ष विद्यानंद यादव ने बताया कि 30 नवंबर को पटना के गुलजारबाग में धरना स्थल पर बिहार के सभी अनौपचारिक अनुदेशक द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए तीनों जिले के अनौपचारिक अनुदेशक पटना कूच कर गए। धरना प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, रणवीर कुमार रमण, सुनील कुमार, बालेश्वर यादव, देवनारायण प्रसाद यादव, मनोज कुमार यादव, महेश कुमार, सुरेश कुमार, फूल कुमारी, कुन्दन कुमार गुप्ता, मधुसूदन साह, तारणी मंडल, दिनेश कुमार दिनकर, गजेंद्र यादव, बालकृष्ण चौधरी, हरेराम राय, विद्यानंद राम सहित अन्य शामिल थे।