प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को सेविकाओं ने जनजागरूकता करने के लिए प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता दिलाने का आह्वान किया गया। यह प्रभात फेरी कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से निकाली गई। इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीसी ममता वर्मा ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। उनके खाते में पोषण के लिए पांच हजार रुपए भेजे जाएंगे।
कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से प्रभातफेरी निकालती सेविकाएं।
महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार व कुपोषण को दूर करना मकसद
यह योजना सभी आय वर्ग की गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा। इसका लाभ एक जनवरी से 31 अक्टूबर 2017 के बीच गर्भवती हुई महिलाओं को भी मिलेगा। इस योजना के दो मुख्य उद्देश्य काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना है। वहीं गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से कुपोषण के प्रभाव को कम करना है।