सिटी रिपोर्टर| बिक्रमगंज सदर
आदित्य मल्टी कॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुफ्त जांच शिविर का आयोजन नासरीगंज प्रखंड के मेदिनीपुर गांव में किया गया। जांच शिविर में फिजीशियन चिकित्सक डॉ अविनाश कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित महिला पुरुष का सबसे पहले जांच परीक्षण किया गया। उसके बाद उन लोगों के जांच रिपोर्ट के अनुसार डेढ़ सौ से अधिक मरीजों का जांच उपरांत इलाज किया गया। डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि दिल की बीमारी एवं चीनी रोग के मरीज अधिक संख्या में पाए गए। इन लोगों का जांच परीक्षण के बाद चिकित्सकीय सलाह दिए गए। उन्होंने बताया कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या जांच शिविर में अधिक दिखाई दी। चिकित्सक के साथ दिनेश उपाध्याय अनिल कुमार सिंह एवं मोहम्मद जयमुद्दीन सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे थे। वही आयोजक मंडली में कंपनी के रामाशंकर तिवारी ने बताया कि उपस्थित महिला पुरुषों का पैथोलॉजिकल पहले जांच करके चिकित्सक के द्वारा उचित सलाह दिया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने एक लक्ष्य निर्धारित किया है कि ग्रामीण इलाकों में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहते हैं।