नौहट्टा | स्थानीय प्रखण्ड अन्तर्गत तीन राज्यों बिहार, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश के सीमा पर बसे बेलदूरिया गांव में आज वन पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का विधिवत उद्घाटन रोहतास के वन प्रमण्डल पदाधिकारी प्रदुम्न गौरव ने किया। शिविर में यदुनाथपुर पंचायत के डुमरखोह, जरादाग, बेलदूरिया गांव के ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया एवम आवश्यक दवा दी गयी। इस अवसर पर रोहतास वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी बृजलाल मांझी, वनपाल ललन मोची, वनरक्षी कमलेश कुमार, डॉक्टर शकील अहमद, आदि लोग उपस्थित थे।