शेखपुरा| समग्र गव्य विकास योजना के तहत गौपालन के लिए गौ पालकों को सरकार अनुदान दे रही है। जिसके तहत सामान्य वर्ग से आने वाले लोगों को 50 और अनुसुचित वर्ग के लोगों को 75 प्रतिशत अनुदान दी जा रही है। इसको लेकर आवेदकों की स्क्रीनिंग की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस संबंध में जिला गव्य विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार निराला ने बताया कि दो, चार, छह, आठ एवं 10 दुधारू गायों को सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें अनुदान भी दी जाती है। जिसके तहत छह, नौ, दस और ग्यारह दिसंबर को 170 आवेदकों का क्रमवार स्क्रीनिंग किया जायगा। इसमें सफल आवेदकों का आवेदन बैंक में स्वीकृति हेतु भेजी जाएगी। इस कमेटी में एलडीएम के साथ ही जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शामिल रहेंगे।