सीतामढ़ी| तत्कालीन सीएस द्वारा ब्लीचिंग पाउडर व चूना खरीद मामले में बरती गयी अनिमियता के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डीएम ने सख्त कदम उठाया है। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने तत्कालीन सीएस के खिलाफ कार्रवाई को ले विभागीय प्रधान सचिव को पत्र भेजा है। बताया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चुना व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव को लेकर सीएस द्वारा चूना व ब्लीचिंग पाउडर की खरीद की गयी थी। एडीएम से जांच कराने के बाद अनियमिता की बात सामने आयी थी। तौल व रेट में अंतर पाया गया था। सीएस को दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया था।
सोशल वर्कर ने की थी शिकायत: सोशल वर्कर विशाल गौरव ने सितंबर माह में इस मामले को लेकर डीएम से जांच व कार्रवाई की मांग की थी।