भारत-तिब्बत मैत्री संघ के जिला शाखा की ओर से शनिवार को दलाई लामा की 84वीं जन्म दिवस समारोह मेन रोड स्थित लोहिया आश्रम में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. शशि रंजन कुमार ने की। वहीं दलाई लामा की दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए तिब्बत की शीघ्र आजादी की कामना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत तिब्बती शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान कर तिब्बत की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभा सकता है। तिब्बत की आजादी न के केवल उसकी स्वाधीनता मात्र के लिए जरूरी नहीं है, बल्कि भारतीय सुरक्षा के लिहाज से भी जरूरी है। साथ ही चीनी सामानों को सस्ता व घटिया बताते हुए उसके बहिष्कार का आह्वान किया गया। तेज नारायण यादव ने चीन को भारत ही नहीं विश्व शांति के लिए बड़ा खतरा बताया। वही सर्वसम्मति से दलाई लामा को संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने, भारत र| सम्मान से नवाजने व निर्वासित तिब्बती सरकार को मान्यता देने की मांग का प्रस्ताव पास किया गया। मौके पर राम शरण अग्रवाल, सुरेंद्र पटेल, सुरेंद्र हाथी, प्रमोद नील, डॉ. रामा शंकर प्रसाद, संजय कुमार शर्मा, तेज नारायण यादव, अशोक शाही, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।