मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब स्कूलों में सामग्रियों के रख रखाव को लेकर किचेन डिवाइस उपलब्ध कराने को हरी झंडी दी गई है। इसके तहत मध्याह्न भोजन संचालित सभी सरकारी विद्यालयों को नामांकित बच्चों के आधार पर किचेन डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा। इसके डीपीओ शिवनाथ रजक ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सात दिनों के अंदर विहित प्रपत्र में सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
विभागीय निर्देश के आलोक में वैसे स्कूल को किचेन डिवाईस के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी, जिन्हें 5 वर्ष पूर्व किचेन डिवाइस की राशि उपलब्ध कराई गई थी। किचेन डिवाइस रिप्लेसमेंट की आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची साधन सेवी के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिन स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या 50 तक है उन स्कूलों को 10 हजार की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार 51-150 तक के नामांकित बच्चे वाले स्कूलों को 15 हजार, 151-250 तक के नामांकित बच्चे वाले स्कूलों को 20 हजार तथा 251 से अधिक नामांकित बच्चे वाले स्कूलों को 25 हजार की राशि दी जाएगी।