सीवान | जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के सभाकक्ष में सैकड़ों लोग उपस्थित होकर प्रधानमंत्री लोक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर सितंबर माह को पोषण माह के रुप में मनाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम सहित 800 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं डीआरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने की।