अगले हफ्ते जदयू के जिला प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
सीवान | हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान को सीवान अौर मुजफ्फरपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। दानिश रिजवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। दानिश रिजवान मूल रूप से गया जिले के निवासी हैं और काफी दिनों से पार्टी के लिए प्रवक्ता का काम करते हैं। अगले सप्ताह सीवान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
चोरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
सीवान| जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के हथौड़ा रामनगर टोला पर बच्चा चोरों ने एक मासूम बच्ची को बोरे में भरकर भागने की घटना से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि हर दिन कहीं न कहीं बच्चा चोरी की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं से अब असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। यदि हालात ऐसे ही रहे तो पुलिस-प्रशासन पर से लोगों का भरोसा उठा जाएगा। वर्तमान सरकार में अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।