मंगलवार को उत्पाद विभाग ने लौकहा ओपी क्षेत्र के अमहा गांव से छापेमारी कर 2812 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
पिपरा रोड स्थित उत्पाद विभाग के बैरेक में निरीक्षण उत्पाद प्रकाश कुमार ने बताया कि अधीक्षक उत्पाद देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर अमहा पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी अभिनंदन कुमार यादव के घर में छापेमारी की गई, जहां कारोबारी के फूंस के घर से कार्टून में बंद 2812 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी अभिनंदन यादव को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि बरामद शराब में ग्रांड अफेयर 750 एमएल का 80 बोतल, आईबी 750 एमएल का 143 बोतल, आॅफिसर्स च्वाईस ब्लू 180 एमएमल का 192 बोतल आदि शराब है। उत्पाद विभाग की कार्रवाई में अनि उत्पाद विष्णुदेव यादव, उत्पाद बल प्रिंस कुमार, विजय कुमार, बसंत कुमार थे।
बरामद शराब व गिरफ्तार तस्कर।