Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फसल चराने से मना करने पर तीन बच्चियों को पीटा
हृदयनगर पंचायत निवासी प्रमोद यादव ने थाने में आवेदन देकर मवेशी पालक किसन भिंडवार पर जबरदस्ती खेत मे फसल चराने और मना करने पर तीन नाबालिग बच्चियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे किसन भिंडवार उनके पटुआ के खेत मे भैंस व बकरी चरा रहा था। वहां खड़ी प्रमोद यादव को तीनों बच्चियों ने जब खेत से मवेशी और बकड़ी खेत से बाहर ले जाने को कहा तो किसन भिंडवार ने तीन बच्चियों के साथ मारपीट की। मारपीट के क्रम में किसन भिंडवार द्वारा यह धमकी भी दी गई कि खेत मे मवेशी चराने से मुझे कोई नहीं रोक सकता है। अगर रोकने का प्रयास करोगे तो पूरे परिवार को घर मे घुसकर इसी तरह मारेंगे। इससे पहले भी आवेदक के फसल को चराने के नाम पर किसन भिंडवार से कई बार झंझट और मारपीट हो चुकी है। आवेदनकर्ता का कहना है कि फसल चराने तथा मारपीट करने के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाय।