पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हॉलीवुड डेस्क. 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की सभी कैटेगरीज में नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हो गई है। संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के रूप में मशहूर ग्रैमी इस बार अपने तयशुदा समय फरवरी के दूसरे रविवार की जगह जनवरी के जनवरी 2020 के आखिरी रविवार को होने जा रहे हैं। भारतीय समयानुसार सेरेमनी 27 जनवरी को सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी। शो को एलिसिया कीज़ होस्ट करेंगी।
84 कैटेगरीज की नॉमिनेशन लिस्ट जारी : ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट अगले साल 26 जनवरी 2020 को लॉस एंजेलिस में होंगे। अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स 1 अक्टूबर 2018 से अगस्त 2019 के बीच रिलीज हुई रिकॉर्डिंग्स, कम्पोजिशन्स और गायकों की कैटेगरी में हुए थे। 84 कैटेगरीज में फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट 20 नवम्बर को रिलीज की गई है।
ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट
ये बड़े नाम भी शामिल : ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 के लिए टेलर स्विफ्ट, एरियाना ग्रांडे, शॉन मेंडेस, केमिला कबेलो, बेयॉन्से, बिली एलिश, एड शीरन और जोनस ब्रदर्स का नाम भी शामिल है। इनके अलावा लिज्जो को 8 कैटेगरी में, बिली एलिश और लिल नेस एक्स को 6 कैटेगरी में, एरियाना ग्रांडे और एचईआर को 5 कैटेगरी में, टेलर स्विफ्ट और लेडी गागा को तीन कैटेगरी मे नॉमिनेशन मिले हैं।
ऑस्कर के कारण बदली डेट : कई सालों बाद ग्रैमी अवॉर्ड्स फरवरी की जगह जनवरी में ही डिस्ट्रीब्यूट किए जा रहे हैं। ऐसा ऑस्कर अवॉर्ड्स के कारण हो रहा है। क्योंकि इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स फरवरी के दूसरे रविवार को होने जा रहे हैं। जो भारतीय समय अनुसार 10 फरवरी 2020 को सुबह 5 बजे से वितरित किए जाएंगे।
इस बार हुए हैं कई बदलाव : 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए कैटेगरीज में कई बदलाव किए गए हैं। जिनमें कुछ नई कैटेगरीज जोड़ी गई हैं और कुछ को विस्तार दिया गया है।
पॉजिटिव- आज ऊर्जा तथा आत्मविश्वास से भरपूर दिन व्यतीत होगा। आप किसी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हल करने में सक्षम रहेंगे। अगर गाड़ी वगैरह खरीदने का विचार है, तो इस कार्य के लिए प्रबल योग बने हुए...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.