• Hindi News
  • Entertainment
  • Coronavirus: Australian Journalist Infected| Infected After Meeting Rita Wilson| Tom Hanks And Rita Wilson

टॉम हैंक्स की पत्नी रीटा विल्सन से मुलाकात के बाद ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार को हुआ संक्रमण

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस से संक्रमित एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन का इलाज जारी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियन जर्नलिस्ट रिचर्ड विल्किन्स भी रीटा से मुलाकात के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने वायरस से ग्रस्त होने की जानकारी ट्विटर पर दी।


विल्किन्स ने रीटा से 7 मार्च को सिडनी ओपेरा हाउस के एक रूम में मुलाकात की थी। इसके अलावा रीटा ने 5 मार्च को ब्रिसबेन एंपोरियम होटल में परफॉर्म किया था और 12 मार्च को नाइन नेटवर्क के टॉक शो टुडे एक्स्ट्रा में भी पहुंची थीं।

इसके बाद नाइन के प्रवक्ता ने बताया कि, हम सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों की गाइडलाइन्स के मुताबिक ही काम कर रहे हैं। प्रवक्ता के अनुसार विल्सन से संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई गई है और 14 दिन तक आइसोलेट रखा गया।

खबरें और भी हैं...