• Hindi News
  • Entertainment
  • Basketball Star Kevin Durant Gets Corona, Rapper Drake May Be A Victim Of The Virus, Walking Together A Week Ago

बास्केटबॉल स्टार केविन डुरंट को हुआ कोरोना, हफ्ते भर पहले साथ घूम रहे रैपर ड्रेक हो सकते हैं वायरस के शिकार

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस का शिकार होने वाले सेलेब्स की लिस्ट में बास्केटबॉल प्लेयर केविन डुरंट का नाम जुड़ गया है। ब्रूक्लिन नेट्स ने के प्रवक्ता ने बताया कि केविन समेत चार खिलाड़ियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केविन को कुछ दिनों पहले अमेरिकन रैपर ड्रेक के साथ देखा गया था।


केविन केल कोरोना की चपेट में आने की खबर के बाद से ही फैंस काफी चिंतित हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की फैंस को ड्रेक की है। अंग्रेजी वेबसाइट हॉलीवुड लाइफ के मुताबिक ड्रेक और केविन 10 या 11 मार्च को लॉस एंजेलिस में साथ थे। ब्रूक्लिन नेट्स के खिलाड़ी के साथ मुलाकात के बाद रैपर के फैंस भी चिंतित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रेक की भी जांच की जा सकती है।


टीम ने बताया कि, हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे प्रमुख है। हम संक्रमित हुए खिलाड़ियों की देखभाल के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास कर रहे हैं। हालांकि केविन के अलावा बाकी तीन खिलाड़ियों का नाम सामने नहीं आया है। सभी को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है।

ड्रेक ने रचा इतिहास
बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट पर ड्रेक 208वें गाने के साथ उपस्थिति दर्ज करा कर इतिहास रच दिया है। रैपर ने ग्ली के 207 गानों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। उनके नए गाने ओपराज बैंक अकाउंट को चार्ट में 89 नंबर से शुरुआत की। ड्रेक और ग्ली के बाद लिल वेन 168 गानों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

‘फ्रोजन 2’ की एक्ट्रेस रशेल मैथ्यूज भी संक्रमित
‘फ्रोजन 2’ की एक्ट्रेस रशेल मैथ्यूज भी संक्रमित

सोमवार को रशेल ने इंस्टाग्राम पर बीमारी की खबर दी। उन्होंने लिखा, मैं कोविड 19 से संक्रमित हूं और पिछले हफ्ते से क्वारंटाइन में हूं। मुझे नहीं पता की अगला कदम क्या होगा पर जब तक मुझे अगले निर्देश नहीं मिलते मैं अलग ही रहूंगी।

खबरें और भी हैं...