हॉलीवुड डेस्क. हैं।
इससे पहले ऐसी प्रतिक्रिया कभी नहीं मिली
क्रिस ने बताया कि, भारत में हमारा समय शानदार रहा, यहां के लोगों ने बहुत अच्छा स्वागत किया। उन्होंने कहा कि, मुझे इससे पहले ऐसा रिस्पॉन्स कभी नहीं मिला था। एक्टर ने कहा, मैं जब ऑस्ट्रेलिया वापस जाउंगा तो वहां किसी को फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन मुझे यहां पर अपने ज्यादा महत्वपूर्ण होने का एहसास हुआ।
भारतीय को-स्टार्स की तारीफ की
क्रिस ने रणदीप हुड्डा और रुद्राक्ष जयसवाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, हमने आपस में लड़ते हुए तीन हफ्ते साथ बिताए और अपने अपने हिस्से की चोटें भी सहीं। रणदीप के साथ काम करना बेहतरीन रहा।
वहीं, उन्होंने रुद्राक्ष की एक्टिंग को भी जमकर सराहा। उन्होंने कहा की, रूडी की एक्टिंग ने मुझे हैरान किया है, हमें उसकी एक्टिंग देखकर रोना भी आया। उसका करियर बहुत बेहतरीन होने वाला है। उन्होंने बताया कि, जिस तरह से जयसवाल डायरेक्टर की बात को समझते हैं वैसे बड़े एक्टर्स भी नहीं समझ सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.