एक्टर्स को डेट नहीं करना चाहती एमीलिया क्लार्क, छिपाई थी कम उम्र में ब्रेन सर्जरी की बात

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड डेस्क. गेम्स ऑफ थ्रोन्स की खलीसी यानि एमीलिया क्लार्क को एक्टर्स के साथ डेटिंग पसंद नहीं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक्टर्स के रिलेशनशिप्स लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं। कुछ दिनों पहले एमीलिया की चार्ली मैकडॉवेल के साथ रिलेशनशिप की खबरें आईं थीं।


उन्होंने कहा, मैं अभी सिंगल हूं, इंडस्ट्री में डेटिंग करना दिलचस्प है, मैं पहले एक्टर्स को डेट करती थी, लेकिन अब नहीं। उन्होंने कहा कि, ऐसा नहीं है कि मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगी, लेकिन मुझे लगता है एक्टर्स के साथ रिश्ते लंबे नहीं चलते। एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरे पास कई मजेदार किस्से हैं, जो फिर कभी डिनर के वक्त शेयर करूंगी। एमीलिया एक्टर एक्टर सेथ मैकफार्लेन को डेट कर चुकीं हैं।

एक्ट्रेस ने किसी को नहीं बताई ब्रेन सर्जरी की बात
अंग्रेजी वेबसाइट फीमेल फर्स्ट के मुताबिक एमीलिया कम उम्र में दो बार ब्रेन सर्जरी से गुजर चुकी हैं। हालांकि उन्होंने यह बात कभी सामने नहीं आने दी। वो नहीं चाहती थीं कि फिर कोई सेलेब्रिटी की दुखभरी कहानी बने। 


एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, मैं नहीं चाहती कि लोग मुझ पर तरस खाएं और कहें कि सफल जीवन होने के बाद भी सबकुछ अच्छा नहीं है। इसके अलावा उन्हें नहीं पसंद कि कोई उन्हें बीमार समझे। एक्ट्रेस आखिरी बार डायरेक्टर पॉल फीग की फिल्म ‘लास्ट क्रिसमस’ में केट के किरदार में नजर आईं थीं।