- 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में मिशेल ओबामा भी शामिल हुईं, भारत से एआर रहमान परिवार के साथ पहुंचे
- अमेरिकन सिंगर कैसी मुस्ग्रेव ने एलबम ऑफ द ईयर समेत सबसे ज्यादा 4 अवॉर्ड्स जीते
हॉलीवुड डेस्क. 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 11 फरवरी को लॉस एजिंलिस के स्टैपल सेंटर में दिए गए। ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। सेरेमनी की मेजबानी 15 बार ग्रैमी जीत चुकी सिंगर एलिसिया कीज ने की। वहीं माइली सायरस, कैटी पैरी, लेडी गागा और दुआ लिपा ने सेरेमनी में परफॉर्म किया। मिशेल ओबामा ने भी सेरेमनी में शिरकत की।
अमेरिकन सिंगर कैसी मुस्ग्रेव ने एलबम ऑफ द ईयर अवॉर्ड के साथ ही कुल 4 ग्रैमी अपने नाम किए। कार्डी बी इस साल का बेस्ट रैप एलबम अवॉर्ड जीतने के साथ ही इसे जीतने वाली पहली सोलो महिला बन गई हैं। वहीं एरियाना ग्रान्डे ने 'स्वीटनर' के लिए अपना पहला ग्रैमी जीता।
रैपर ड्रेक और लमार ने नहीं किया परफॉर्म
रैपर ड्रेक, केन्ड्रिक लमार और चाइल्डिश गैम्बिनो ने सेरेमनी में इनवाइट किए जाने के बाद भी परफॉर्म करने से इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि ग्रैमी के अब तक के इतिहास में रैपर्स को इग्नोर किया जाता रहा है, इसी कारण इन कलाकारों ने यह फैसला किया।
वहीं एरियाना ग्रांडे ने भी कुछ विवादों के चलते अपना पहला ग्रैमी लेने के लिए सेरेमनी में नहीं पहुंची। हालांकि उन्होंने सेरेमनी के लिए डिसाइडेड ड्रेस में फोटोज शेयर की।
ईवेंट अटैंड करने पहुंचे ए आर रहमान
ए आर रहमान अपने परिवार के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स अटैंड करने पहुंचे। सेरेमनी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की। बता दें कि ए आर रहमान स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दो ग्रैमी जीत चुके हैं।
यह है विनर्स की पूरी लिस्ट
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर
'दिस इज अमेरिका'- चाइल्डिश गैम्बिनो
एल्बम ऑफ द ईयर
'गोल्डन ऑवर'- कैसी मुस्ग्रेव्स
सॉन्ग ऑफ द ईयर
'दिस इज अमेरिका'- डॉनल्ड ग्लोवर एंड लुडविग गोरैनसन(सॉन्गराइटर)
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट
दुआ लिपा
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस
'जोआन (व्हेयर डू यू थिंक यू आर गोइंग?)'- लेडी गागा
बेस्ट पॉप ड्यूओ/ग्रुप परफॉर्मेंस
'शैलो'- लेडी गागा एंड ब्रैडली कूपर
बेस्ट ट्रैडिशनल पॉप वोकल एलबम
'माय वे'- विली नेल्सन
बेस्ट पॉप वोकल एलबम
'स्वीटनर'- एरियाना ग्रान्डे
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस
'व्हेन बैड डज गुड'- क्रिस कॉर्नेल
बेस्ट रॉक सॉन्ग
'मास एजुकेशन'- जैक एंटोनॉफ एंड एनी क्लार्क(सॉन्गराइटर)
बेस्ट रॉक एलबम
'फ्रॉम द फायर्स'- ग्रेटा वैन फ्लीट
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम
'कलर्स'- बेक
बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेंस
'बेस्ट पार्ट'- एच.ई.आर
बेस्ट अर्बन कॉन्टेम्पररी एलबम
'एवरीथिंग इज लव'- द कार्टर्स
बेस्ट आर एंड बी एलबम
'एच.ई.आर.'- एच.ई.आर
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस
'किंग इज डेड'- कैन्डरिक लमार, जै रॉक, फ्यूचर एंड जेम्स ब्लैक
'बबलिन'- एंडरसन. पाक
बेस्ट रैप सॉन्ग
'गॉड्स प्लान'- ऑब्रे ग्राहम, डैविऑन जैक्सन, ब्रॉक कोर्सन, रॉन लाटूर, मैथ्यू सैम्युअल्स एंड नोआह शेबिब(सॉन्गराइटर)
बेस्ट रैप एलबम
'इनवेजन ऑफ प्राइवेसी'- कार्डी बी
बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस
'बटरफ्लाइज'- कैसी मुस्ग्रेव्स
बेस्ट कंट्री एलबम
'गोल्डन ऑवर'- कैसी मुस्ग्रेव्स
बेस्ट जैज़ इंस्ट्रुमेंटल एलबम
'एमानॉन'- द वैन शॉर्टर क्वारटेट
बेस्ट लैटिन पॉप एलबम
'सिन्सेरा'- क्लॉडिया ब्रैन्ट
बेस्ट लैटिन रॉक, अर्बन ऑर अल्टरनेटिव एलबम
'अज्तलान'- ज़ो
बेस्ट अमेरिकन एल्बम
'बाय द वे, आई फॉरगिव यू'- ब्रैंडी कार्ली
बेस्ट सॉन्ग रिटन फॉर विजुअल मीडिया
'शैलो'- लेडी गागा, मार्क रोनसन, एंथनी रोसोमैंडो एंड एन्ड्रियु व्याट(सॉन्गराइटर)
प्रॉड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल
फैरेल विलियम्स
बेस्ट म्यूजिक वीडियो
'दिस इज अमेरिका'- चाइल्डिश गैम्बिनो
बेस्ट कॉमेडी एलबम
'एक्वानिमिटी एंड द बर्ड रिवीलेशन'- डेव चैपल
बेस्ट म्यूजिक थिएटर एलबम
'द बैंड्स विजिट'
बेस्ट इंस्ट्रुमेंटल कम्पोजिशन
'ब्लड एंड सॉइल'- टैरेंस ब्लैनचर्ड
बेस्ट अरैंजमेंट(इंस्ट्रुमेंटल ऑर अ कापैला)
'स्टार्स एंड स्ट्राइप्स फोरेवर'- जॉन डैवर्सा
बेस्ट अरैंजमेंट (इंस्ट्रुमेंटल एंड वोकल्स)
'स्पाइडरमैन थीम'- मार्क किबल, रैंडी वॉल्डमैन एंड जस्टिन विल्सन
बेस्ट रिकॉर्डिंग पैकेज
'मास एजुकेशन'- विंसेंट
बेस्ट बॉक्स्ड ऑर स्पेशल लिमिटेड एडिशन पैकेज
'स्क्वीज बॉक्स'- वियर्ड अल यैंकोविक
बेस्ट एलबम नोट्स
'वॉइस ऑफ मिसिसिप्पी'
बेस्ट हिस्टोरिकल एलबम
'वॉइस ऑफ मिसिसिप्पी'
बेस्ट इंजीनियर्ड एलबम
'कलर्स'
बेस्ट रीमिक्सड रिकॉर्डिंग
'वॉकिंग अवे'-एलेक्स क्रॉसैन, रीमिक्सर
बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एलबम
'आई इन द स्कॉय'
बेस्ट कॉन्टेम्पररी इंस्ट्रुमेंटल एलबम
'स्टीव गैड बैंड'- स्टीव गैड
बैंड बेस्ट गोस्पेल परफॉर्मेंस
'नेवर अलोन'
बेस्ट कॉन्टेम्पररी क्रिश्चियन म्यूजिक परफॉर्मेंस
'यू से'
बेस्ट गोस्पेल एलबम
'हाइडिंग प्लेस'- टोरी कैली
बेस्ट कॉन्टेम्पररी क्रिश्चियन म्यूजिक एलबम
'लुक अप चाइल्ड'- लॉरेन डैगल
बेस्ट रूट्स गोस्पेल एलबम
'अनएक्सपेक्टेड'- जैसन क्रैब
बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम
'फ्रीडम'
बेस्ट कंपाइलेशन साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया
'द ग्रेटेस्ट शोमैन'- ह्यूग जैकमैन
बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया
'ब्लैक पैंथर'- लुडविग गोरैन्सन
बेस्ट न्यू एज एलबम
'ओपियम मून'- ओपियम मून
बेस्ट अमेरिकन रूट्स परफॉर्मेंस
'द जोक'- ब्रैंडी कार्लाइल
बेस्ट अमेरिकन रूट्स सॉन्ग
'द जोक'- ब्रैंडी कार्लाइल
बेस्ट ब्लूग्रास एलबम
'द ट्रैवलिंग मैक्कोरिस'
बेस्ट ट्रैडिशनल ब्लूज एलबम
'द ब्लूज इज अलाइव एंड वेल'- बडी गाय
बेस्ट कॉन्टेम्पररी ब्लूज एलबम
'प्लीज डोंट बी डेड'- फैंटेस्टिक नेग्रिटो
बेस्ट फोक एलबम
'ऑल अशोर'- पंच ब्रदर्स
बेस्ट चिल्ड्रन एलबम
'ऑल द साउंड्स'- लूसी कालांतरी एंड जैज़ कैट्स
बेस्ट स्पोकन वर्ड एलबम
'फैथ-ए जर्नी फॉर ऑल'- जिम्मी कार्टर
बेस्ट रीजनल मेक्सिकन म्यूजिक एलबम
'मेक्सिको पोर सिम्प्रे'- लुइस मिगेल
बेस्ट ट्रॉपिकल लैटिन एलबम
'एनिवर्सरी'- स्पैनिश हार्लेम ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट रीजनल रूट्स म्यूजिक एलबम
'नो वन'- कलानी पी
बेस्ट म्यूजिक फिल्म
'क्विन्सी'- क्विन्सी जोन्स
बेस्ट कंट्री ड्युओ/ग्रुप परफॉर्मेंस
'टकीला'- डैन+शै
बेस्ट कंट्री सॉन्ग
'स्पेस कॉउबॉय'
बेस्ट इंजीनियर्ड एलबम (क्लासिकल)
'शोस्टाकोविच: सिफंनी नंबर 4, 11'
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (क्लासिकल)
ब्लैंटन एल्सपॉग
बेस्ट ऑरकेस्ट्रल परफॉर्मेंस
'शोस्टाकोविच: सिफंनी नंबर 4, 11'
बेस्ट ऑपेरा रिकॉर्डिंग
'बैट्स: द रिवॉल्यूशन ऑफ स्टीव जॉब्स'
बेस्ट कोरल परफॉर्मेंस
'मैकलोस्की: जीलोट कैन्टिकल्स'- डॉनल्ड नैली
बेस्ट चैंबर म्यूजिक
'एंडरसन, लॉरी: लैंडफॉल'
बेस्ट क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो
'कर्निस: वाइलन कोंसर्टो'
बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एलबम
'सॉन्ग्स ऑफस ऑरेफेस'
बेस्ट डांस रिकॉर्डिंग
'इलेक्ट्रिसिटी'
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रोनिक एलबम
'वुमन वर्ल्डवाइड'- जस्टिस
बेस्ट रेगैज एलबम
'44/876'- स्टिंग एंड शैगी
बेस्ट इंप्रोवाइज्ड जैज़ सोलो
'डोंट फेंस मी इन'
बेस्ट जैज़ वोकल एलबम
'द विंडो'
बेस्ट लैटिन जैज़ एलबम
'बैक टू द सनसेट'
बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग
'बूड अप'
बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस
'इलेक्ट्रिक मसीहा'- हाई ऑन फायर
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस
'दिस इज अमेरिका'- चाइल्डिश गैम्बिनो