पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस का असल फिल्मों के साथ ही कॉन्सर्ट्स पर भी पड़ रहा है। इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर के टूर को खराब टिकट सेल्स के कारण छोटी जगहों पर शिफ्ट किया गया है। जस्टिन मई में नॉर्थ अमेरिका के टूर पर हैं।
कोरोनावायरस के चलते चीन में अब तक 3119 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक संक्रमण के 80,735 मामले सामने आया है। चीन के वुहान शहर से फैला कोरोनावायरस सोमवार तक 109 देशों तक फैल चुका है। चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा 366 लोगों की जान गई है। यहां रविवार को 133 लोगों की मौत हो गई।
Due to unforeseen circumstances, the Justin Bieber concert at Nissan Stadium is being relocated to Bridgestone Arena.
— Bridgestone Arena (@BrdgstoneArena) March 6, 2020
If you have purchased tickets already, you will receive an email from Ticketmaster with your new tickets. @justinbieber | #TheChangesTour pic.twitter.com/UAk9uywzsD
वैरायटी के मुताबिक बीबर की तरफ से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन आठ स्थानों की तरफ से वेन्यू चेंज के ट्वीट कर दिए गए हैं। इस टूर की घोषणा क्रिसमस पर ही हो गई थी। बीते पांच सालों में बीबर का यह पहला एल्बम है, वहीं तीन साल में पहला टूर। कोरोना के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई ईवेंट्स रद्द कर दिए गए हैं।
Sponsored By
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.