एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट कर रहीं हॉलिडे एन्जॉय, पोस्ट की बिकनी फोटोज
मुंबई. फिल्म ‘मिकी वायरस’(2013) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एली अवराम इन दिनों ग्रीस में हॉलिडे एन्जॉय कर रहीं हैं। एली ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं और ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। बता दें एली अवराम शो ‘बिग बॉस’ 7 में थीं। इसके साथ ही एली अवराम आखिरी बार फिल्म ‘नाम शबाना’(2017) में दिखीं थीं।
आगे स्लाइड्स में देखें एली अवराम की तस्वीरें…