पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बॉलीवुड डेस्क. क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मैन इन ब्लू का नाम सामने आते ही बॉलीवुड के क्रिकेट फैन्स ने भी अपनी बेस्ट विशेस टीम इंडिया को दीं।
46 दिन 48 मैच : क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई में शुरू हो रहा है। जिसमें इंडिया का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका से होगा। जबकि पूरे टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
ये है वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया : 15 प्लेयर्स वाली टीम इंडिया में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी शामिल हैं।
1) सेलेब्स ने कहा गुड लक इंडिया
वरुण धवन ने बसीसीआई के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए मैन इन ब्लू को बेस्ट ऑफ लक कहा है।
Best of luck to the #MenInBlue https://t.co/51Rg3yS9Yv
— Varun ZAFAR Dhawan (@Varun_dvn) April 15, 2019
रोहित ने ट्वीट किया- आप में से कितने लोगों को लगता है कि टीम इंडिया में ऋषभ पंत को नहीं लेना सही निर्णय था और क्यों?
How many of you think not picking @RishabPant777 for the #WC2019Squad was the correct decision in terms of an ideal team mix.. and why!
— Rohit Roy (@rohitroy500) April 15, 2019
एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट किया- वर्ल्ड कप 2019 के लिए संतुलित और सही टीम बनी है। ये बहुत ही रोमांचक होने वाला है। कप को घर वापस ले आओ बॉयज। ब्लीड ब्लू।
Balanced, well constructed team for the #CWC2019. It's going to be a superb contest. Bring home the cup boys! #BleedBlue
— Siddharth (@Actor_Siddharth) April 15, 2019
बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को चीयर किया। उन्होंने लिखा- गो इंडिया गो।
Go India go 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#CWC19 https://t.co/xHusQYXMTN
— Karanvir Bohra (@KVBohra) April 15, 2019
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.