बॉलीवुड डेस्क. तेलुगु टीवी एक्ट्रेस नागा झांसी (21) ने 5 फरवरी को अपने घर में पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था। वह हैदराबाद की श्रीनगर कॉलोनी में रहती थी। बताया जा रहा था कि प्यार में धोखा मिलने के कारण नागा ने यह कदम उठाया। वह सूर्या तेजा नाम के एक शख्स के साथ रिलेशन में थी लेकिन उसने झांसी से शादी करने से इनकार कर दिया था। सूर्या के इस कदम से झांसी बेहद तनाव में थी और फिर सुसाइड कर लिया। अब पुलिस ने ब्वॉयफ्रेंड सूर्या तेजा पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सुसाइड से पहले की थी तेजा से बात
-
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की जांच कर रहे सबइंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने बताया-''आत्महत्या वाले दिन झांसी ने सूर्या को फोन लगाया था और उससे बात की थी लेकिन सूर्या ने उसके साथ अच्छे से बात नहीं की और यह कहकर फोन रख दिया कि वह अगले दो दिन उसे फोन न करे क्योंकि वह कहीं बिजी है। इसके बाद झांसी ने तेजा को फोन किए तो कॉल नहीं उठाए।''
-
झांसी के घरवालों से भी पुलिस ने बयान लिए हैं जिसमें मां ने बताया है कि झांसी ने सूर्या को 1.3 लाख रुपए की बाइक गिफ्ट की थी। इसके अलावा यह भी बताया है कि सूर्या नागा के टीवी सीरियल में काम करने से खुश नहीं था लेकिन उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर वह सीरियल में काम करने के लिए चेन्नई चली गई थी। नागा के परिवार के बयानों के आधार पर ही पुलिस ने सूर्या के खिलाफ सेक्शन 306 (सुसाइड के लिए उकसाना) और 417 (धोखाधड़ी) का केस दर्ज किया है।